PM मोदी और Joe Biden के बीच हुई बातचीत, Corona के खिलाफ लड़ाई में US करेगा मदद
Advertisement

PM मोदी और Joe Biden के बीच हुई बातचीत, Corona के खिलाफ लड़ाई में US करेगा मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की.

PM मोदी और Joe Biden के बीच हुई बातचीत, Corona के खिलाफ लड़ाई में US करेगा मदद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की. उसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सार्थक बातचीत हुई, हमने दोनों देशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. मैंने अमेरिका द्वारा भारत को मुहैया कराए जा रहे सहयोग के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रिया अदा किया. बाइडन के साथ बातचीत के दौरान टीकों संबंधी कच्चे माल, दवाओं की सुचारू आपूर्ति की महत्ता को भी रेखांकित किया गया. स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भारत और अमेरिका की साझेदारी से कोविड-19 की वैश्विक चुनौती से निपटा जा सकता है. 

बाइडन ने भारत को समर्थन देने का लिया संकल्प

बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की गति से मदद करने का संकल्प लिया. व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने मोदी से कहा कि अमेरिका और भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निकटता से मिलकर काम करेंगे.

व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी मुहैया कराते हुए कहा, 'राष्ट्रपति ने कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी से प्रभावित भारत के लोगों को अमेरिका की ओर से लगातार समर्थन दिए जाने का संकल्प लिया.'

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ऑक्सीजन संबंधी आपूर्ति, टीके संबंधी सामग्री और चिकित्सा संबंधी सामग्री समेत आपात सहायता मुहैया करा रहा है. उसने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग की सराहना की. दोनों नेताओं ने संकल्प लिया कि अमेरिका एवं भारत अपने नागरिकों और अपने समुदायों के स्वास्थ्य की रक्षा के प्रयासों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.''

भारत में कोविड-19 की ताजा लहर के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बात की है.

रविवार को दोनों देशों के NSA ने की चर्चा

इससे पहले रविवार को भारतीय और अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने एक-दूसरे से Covid संकट पर बात की. उसके बाद अमेरिका की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'अमेरिका ने कोविल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) के लिए जरूरी कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है, जो तुरंत भारत को उपलब्ध कराए जाएंगे.'

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की फोन पर बातचीत के बाद अमेरिका ने Covishield वैक्सीन के लिए जरूरी Raw Material को बिना देर किए भारत को मुहैया कराने का भरोसा दिया. अमेरिका ने कोरोना से जंग में भारत की मदद का पूरा भरोसा दिया है. बातचीत के बाद व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से कहा गया है, 'कोरोना से लड़ाई के लिए जरुरी PPE किट जैसे सामान और दूसरे उपकरण और साधन भी तुरंत उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.'

LIVE TV

Trending news