PM मोदी आज करेंगे साल की आखिरी 'मन की बात', 60वीं बार देशवासियों को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow1616828

PM मोदी आज करेंगे साल की आखिरी 'मन की बात', 60वीं बार देशवासियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा. 

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करेंगे. रेडियो (radio) पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम का यह 60वां एपिसोड है. इसी के साथ साल 2019 में का भी यह आखिरी एपिसोड होगा.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवबंर) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में विभिन्न मुद्दों के बीच 'फिट इंडिया मूवमेंट' से लेकर 'प्लास्टिक मुक्त भारत' और अयोध्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले तक का जिक्र किया था.

युवाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा एक दिलचस्प पहल की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्कूलों से दिसंबर में 'फिट इंडिया वीक' का अनुपालन करने का आग्रह किया था. 

उन्होंने स्कूबा गोताखोरों के एक समूह के बारे में बात की थी जिन्होंने स्वच्छता को आगे बढ़ाने में एक अहम योगदान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि स्कूबा गोताखोर कैसे गहरे समुद्र में गोता लगाते हैं और अपशिष्ट एकत्र करते हैं. "केवल 13 दिनों में, उन्होंने (स्कूबा गोताखोरों) ने समुद्र से 4,000 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरे को बाहर निकाला. यह प्रयास एक बड़ा आंदोलन बन गया है. अब उन्हें स्थानीय लोगों की मदद मिल रही है."

 

Trending news