लेह से लौटकर दिल्ली में अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी, जानिए डिटेल
लेह दौरे के बाद पीएम मोदी की ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लेह से लौटकर दिल्ली में बैठक करेंगे. भारत-चीन (India China) सीमा विवाद के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने सरहद पर हालात का जायजा लिया. ऐसे में लेह दौरे के बाद पीएम मोदी की ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पीएम मोदी आज शाम को लेह से दिल्ली लौटेंगे.
बता दें कि आज सुबह करीब 8.15 बजे पीएम मोदी खुद लेह पहुंचे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी हैं. लेह पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना, थल सेना और ITBP के जवानों से मुलाकात की. हालांकि पहले खबर आई थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सरहद पर पहुंचकर चीन को दिया सख्त संदेश, देखें एक्सक्लूसिव PHOTOS
LIVE TV