PM Modi Speech: न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा... पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुलकर बोल दिया
Advertisement
trendingNow12755001

PM Modi Speech: न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा... पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुलकर बोल दिया

PM Modi Speech After Ceasefire: जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए तो उसकी तरफ से परमाणु बैठक की खबरें फैलाई जाने लगी. बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि सीजफायर जरूरी था नहीं तो लाखों लोग मारे जा सकते थे. साफ था कि पाकिस्तान दुनियाभर में रोया और परमाणु हथियारों को लेकर ब्लैकमेलिंग पर उतर आया. पीएम मोदी ने अब उसे साफ-साफ चेतावनी दे दी है.

PM Modi Speech: न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा... पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुलकर बोल दिया

PM Modi on Pak Nuclear Weapons: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई चीजें बिल्कुल स्पष्ट कर दी हैं. सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट और कुछ वैश्विक मीडिया रिपोर्ट में परमाणु हथियारों और संभावित परमाणु हमले की आशंका जताते हुए पाकिस्तान का नरैटिव फैलाने की कोशिश की गई थी. 12 मई की रात 8 बजे टीवी पर आकर पीएम ने साफ कह दिया, 'कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.' PM ने देशवासियों से यह भी कहा कि भारत ने आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है.

फिर आतंकी हमला हुआ तो...

PM ने साफ कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं. पीएम का मैसेज साफ था कि पाकिस्तान ने फिर कोई हरकत की तो फिर से घुसकर मारेंगे.

मोदी ने यह भी कहा कि हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का यह बहुत बड़ा सबूत है. हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.

इशारों में अमेरिका को भी मैसेज

पिछले 48 घंटे से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. पीएम मोदी ने एक-एक कर सारे सवालों के जवाब दे दिए. प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को भी इशारों में मैसेज देते हुए कहा कि मैं वैश्विक समुदाय से कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी. दरअसल, ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए कश्मीर पर मध्यस्थता की भी बात करने लगे थे. जबकि पीएम ने बताया है कि पाकिस्तान के DGMO ने अपने भारतीय समकक्ष से सीजफायर की गुहार लगाई थी.

चीन को लगी होगी मिर्ची

हां, देश के नाम संबोधन में पीएम ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड-इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई है. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विमेंट का समय आ चुका है. दरअसल, भारत की जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने चीन से मिले हथियारों का इस्तेमाल किया था, जो सुतली बम साबित हुए. उसकी मिसाइलें हों या एयर डिफेंस सिस्टम सब 'चीनी माल' फुस्स हो गए. चीन सरकार के लोग पीएम का यह भाषण गौर से सुने होंगे और अब हाथ मसल रहे होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;