7 दिन के अमेरिकी दौरे के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, आज करेंगे मन की बात
पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात करने जा रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात करने जा रहे हैं. पिछली बार मन की बात के दौरान उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम सब, घर, घर के बाहर सब जगह से पूरी ताकत से लगेंगे और मुझे पता है ये सारे अभियान सोशल मीडिया में तो धूम मचा देंगे. आइये, एक नए उमंग, नए संकल्प, नई शक्ति के साथ चल पड़ें.
पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं. हर बार भी वह 29 सितंबर को मन की बात करना जा रहे है. पीएम मोदी ने लोगों से अपने विचार देने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि मैं इस महीने के Mann Ki Baat के लिए आपके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं.
Celebrating the power of 130 crore Indians, igniting a spirit of positivity across our nation.
Do tune in to another episode of #MannKiBaat tomorrow at 11 AM. pic.twitter.com/w6LRMRlsaO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2019
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने शनिवार को लोगों को याद दिलाया कि वह रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की.