`अटल जी` को अंतिम विदाई देने के बाद पीएम मोदी ने किया भावुक ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि अटलजी, आप हर भारतीय के दिल और दिमाग में हमेशा जीवित रहेंगे. देश के निर्माण और प्रगति के लिये किये गए आपके अतुलनीय योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.
पीएम मोदी ने लिखा कि एक असाधारण व्यक्तित्व और देश के निर्माण में असाधारण योगदान देने वाले अटलजी को को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारत के सभी हिस्सों और समाज के सभी वर्गों से लोग आए थे. भारत आपको नमन करता है.
दत्तक पुत्री ने दी वाजपेयी को मुखाग्नि
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार शाम राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर हिंदू रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दे दी गई. वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने मुखाग्नि दी. इस दौरान स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इससे पहले सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत विपक्षी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा अन्य देशों से आए प्रतिनिधियों ने भी पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था
उनका पार्थिव शरीर सुबह उनके सरकारी आवास से बीजेपी मुख्यालय लाया गया था, जहां हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. इसके बाद जनसैलाब के साथ उनकी अंतिम यात्रा स्मृति स्थल पहुंची. वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अपने पुराने साथी अटल जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. अटल जी के अंतिम संस्कार के लिए एक ट्रक चंदन की लकड़ी मंगाई गई थी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए एसपीजी के जवानों के अलावा पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगाए गए.
विदेशी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
स्मृति स्थल पर पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी शामिल हुए. पाकिस्तान की ओर से वहां के कानून मंत्री अली जफर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. अटल जी के अंतिम संस्कार में नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पाकिस्तानी प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
गुरुवार को हुआ था वाजपेयी का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को एम्स में निधन हो गया था. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकाल डिविजन की अध्यक्ष प्रो. आरती विज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं. एम्स के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री का निधन गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ. वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. एम्स के अनुसार, दुर्भाग्यवश, उनकी स्थिति पिछले 36 घंटों में बिगड़ी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया.