ओमान के सुल्तान संग पीएम की `क्रिकेट डिप्लोमेसी`, इस बात के लिए दे दी बधाई
PM Modi: ओमान के सुल्तान के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने क्रिकेट का ऐसा जिक्र कर दिया कि सुल्तान भी खुश हो गए. यह सब तब हुआ जब शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर ओमान के सुल्तान दिल्ली पहुंचे. यह उनकी भारत की उनकी पहली यात्रा है.
Oman Sultan Haitham Bin Tarik: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार डिप्लोमेसी के लिए जाने जाते हैं. इसका एक और उदाहरण तब सामने आया जब उन्होंने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से बातचीत के दौरान क्रिकेट के लिए बधाई दे दी. दरअसल, पिछले महीने ओमान ने 2024 में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पीएम मोदी ने इसके लिए बधाई दी. इस बात का जिक्र कर पीएम मोदी ने ओमान के साथ 'क्रिकेट डिप्लोमेसी' की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के सामने पीएम ने क्रिकेट कनेक्शन जोड़ दिया, क्योंकि पूरी दुनिया को पता है कि भारत क्रिकेट का सुपरपॉवर है.
हमास-इजराइल संघर्ष पर भी हुई चर्चा
मिडिल ईस्ट देश ओमान के सुल्तान अपनी राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. ओमान के सुल्तान के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने उनका भव्य स्वागत किया है. पीएम मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक ने शनिवार को लगभग 10 प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार किया. अपनी ‘सार्थक’ बातचीत के दौरान जल्द से जल्द एक व्यापार समझौते को संपन्न करने पर जोर दिया. मोदी और तारिक ने हमास-इजराइल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति और आतंकवाद की चुनौती के अलावा आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में फलस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान के प्रयास को लेकर भी चर्चा की.
भारत-ओमान के बीच काफी पुराना है राजनयिक संबंध
इसी बातचीत में पीएम मोदी ने क्रिकेट का जिक्र किया है. खास बात है कि ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा, ‘‘ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है. मैं भारत के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत कर रहा हूं.
इस यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के बीच 1955 में राजनयिक संबंध कायम हो गए थे. ये रिश्ते 2008 में रणनीतिक रिश्तों में बदल गए थे. सुल्तान का ये दौरा इसलिए भी अहम है कि ये भारत का उनका पहला राजकीय दौरा है. ओमान में बड़े पैमाने पर भारतीय प्रवासी रहते हैं. यहां सात लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं.