आप पर 1 अरब 40 करोड़ भारतीयों को गर्व.. PM मोदी ने सुनीता को लिखा खत; भारत भी बुलाया
Advertisement
trendingNow12685063

आप पर 1 अरब 40 करोड़ भारतीयों को गर्व.. PM मोदी ने सुनीता को लिखा खत; भारत भी बुलाया

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेटर लिखा है. पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री को भारत आने का निमंत्रण दिया है. सुनीता विलियम्स के साथ अमेरिकन एस्ट्रोनॉट बैरी विल्मोर भी स्पेश से वापस लौट रहे हैं.

आप पर 1 अरब 40 करोड़ भारतीयों को गर्व.. PM मोदी ने सुनीता को लिखा खत; भारत भी बुलाया

Sunita williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ( Astronaut ) सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद अब पृथ्वी पर वापस लौट रही हैं. उनके इस ऐतिहासिक सफर को लेकर पूरी दुनिया उत्साहित है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स के नाम एक विशेष पत्र लिखा और उन्हें भारत आने का न्योता दिया है.

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि पूरे भारत को उन पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जब वे अमेरिका दौरे पर गए थे, तब उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सुनीता की सेहत के बारे में भी पूछा था. पीएम मोदी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियों पर 1 अरब 40 करोड़ भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने अपने लेटर में लिखा, ‘आप भले ही पृथ्वी से ही हजारों मील दूर रही हैं, लेकिन हमारे दिलों के सदा करीब बनी रहीं. भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और मिशन की सफलता की कामना करते रहे. इसके साथ ही पीएम  मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि हर भारतीय चाहता है कि उनकी कामयाब बेटी यहां आए. आपकी मेजबानी करके हमें बेहद खुशी होगी.’

पीएम ने 1 मार्च को लिखी थी चिट्ठी
सुनीता विलियम्स के साथ अमेरिकन एस्ट्रोनॉट बैरी विल्मोर भी स्पेश से वापस लौट रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को लिखे अपने पत्र विल्मोर के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की. पीएम मोदी के इस लेटर को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. 

केंद्रीय मंत्री ने लिखा है,' पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से सुनीता विलियम्स को भेजे गए अपने पत्र में कहा है,'भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं.'

सुनीता ने PM मोदी और भारत के प्रति आभार व्यक्त किया
दरअसल, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में मैसिमिनो से मुलाकात की थी और अनुरोध किया था कि उनका और भारत के लोगों का यह पत्र उन तक अवश्य पहुंचे. उनकी शक्ति और सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी शानदार बेटी के साथ भारत के गहरे रिश्ते की पुष्टि की सुनीता ने भी इस भाव से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री मोदी और भारत के प्रति आभार व्यक्त किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;