PM Aawas का पैसा लेकर प्रेमी संग भागीं चार महिलाएं, पति ने विभाग को भेजा नोटिस तो मच गया हड़कंप
topStories1hindi1562270

PM Aawas का पैसा लेकर प्रेमी संग भागीं चार महिलाएं, पति ने विभाग को भेजा नोटिस तो मच गया हड़कंप

PM residence scheme: चार महिलाएं प्रधानमंत्री आवास की किस्त का पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गईं .जब लाभार्थी का आवास नहीं बना तो विभाग ने नोटिस देकर कारण पूछा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

PM Aawas का पैसा लेकर प्रेमी संग भागीं चार महिलाएं, पति ने विभाग को भेजा नोटिस तो मच गया हड़कंप

Barabanki News: कभी-कभी महिलाओं की हरकत पतियों को बड़ी मुसीबत में डाल देती है. ऐसा ही मामला बाराबंकी में देखने को मिला है. जहां पर चार महिलाएं प्रधानमंत्री आवास की किस्त का पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गईं .जब लाभार्थी का आवास नहीं बना तो विभाग ने नोटिस देकर कारण पूछा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इन दिनों यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. अब विभाग इनसे पैसों की रिकवरी करेगा. वहीं दो लोगों ने विभाग को पत्र लिखकर आगे की किस्त ना देने की बात कही है.


लाइव टीवी

Trending news