कॉन्स्टेबल की ढाई साल की मासूम को महिला ने जमीन में जिंदा दफना दिया, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11037316

कॉन्स्टेबल की ढाई साल की मासूम को महिला ने जमीन में जिंदा दफना दिया, मचा हड़कंप

Woman Kidnaps Police Constable's Daughter: आरोपी महिला ने बड़ी बेरहमी से ढाई साल की मासूम को मौत के घाट उतार दिया. इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

लुधियाना: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने कथित रूप से पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) की ढाई साल की बेटी को किडनैप (Kidnap) किया और फिर उसे जमीन में जिंदा ही दफना दिया. ये घटना लुधियाना के सलीम टबरी इलाके में हुई. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

  1. पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट
  2. मृत बच्ची की पड़ोसी है आरोपी महिला
  3. पुलिस कर रही है मामले की जांच

आपसी रंजिश में मासूम को उतारा मौत के घाट

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला का नाम नीलम है और उसकी उम्र 35 साल है. वो शिमलापुरी इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की मृतक बच्ची के पिता से दुश्मनी थी और इसका बदला आरोपी महिला ने मासूम को मारकर ले लिया.

ये भी पढ़ें- क्या युवाओं को जल्दी शिकार बनाता है Omicron? जानिए क्या है जवाब

महिला ने बच्ची को जिंदा ही दफन कर दिया

जैसे ही खबर मिली कि किसी ने बच्ची को जिंदा ही जमीन में दफना दिया है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को आननफानन में हॉस्पिटल ले गई लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इस खौफनाक वारदात में आरोपी महिला के परिवार वालों का भी हाथ था या उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- 3 पत्नियों से तंग आकर पति ने सरकारी नौकरी से दिया इस्तीफा, फिर बॉस ने निकाली तरकीब

लुधियाना के जेसीपी ने कहा कि मासूम के घर के पास लगे सीसीसीटी फुटेज की जांच की जा रही है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ हत्या और किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है. अन्य लोगों की भूमिका की जांच भी हो रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news