सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस की पहल, 200 महिलाएं शुरू कर रहीं नया जीवन
Advertisement

सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस की पहल, 200 महिलाएं शुरू कर रहीं नया जीवन

दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण और कमला मार्केट पुलिस की पहल पर देह व्यापार में फंसी लगभग 200 महिलाओं ने नया जीवन शुरू करने की ठानी है.

सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस की पहल, 200 महिलाएं शुरू कर रहीं नया जीवन

नई दिल्लीः दिल्ली के बाजार में इस साल दीपावली पर जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स द्वारा सजाए गए दीये मिलेंगे. यहां रहने वाली महिलाएं इन दिनों दीयों को सजाने का काम कर रही हैं. सेक्स वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण और सेंट्रल जिला पुलिस ने इस मुहिम की शुरुआत की है. 

  1. दिल्ली पुलिस ने सेक्स वर्कर्स को नया जीवन देने की ठानी है
  2. नाबालिग को किसी ने बनाया सेक्स वर्कर तो कड़ा एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस 
  3. दिल्ली पुलिस ने सेक्स वर्कर्स की ऐसे कर रही मदद

देह व्यापार से चलता है इनका जीवन
दरअसल, कमला मार्केट स्थित जीबी रोड पर 30 से ज्यादा कोठे हैं. इनमें दो हजार से ज्यादा सेक्स वर्कर्स काम करती हैं. देह व्यापार से ही उनका जीवन चलता है. दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण और कमला मार्केट पुलिस की पहल पर देह व्यापार में फंसी लगभग 200 महिलाओं ने नया जीवन शुरू करने की ठानी है.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान बोले- 'मैं मोदी का हनुमान हूं, वो मेरे दिल में बसते हैं; मेरा सीना चीर कर देख लें'

पुलिस खरीदेगी सेक्स वर्कर का सामान
डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक कमला मार्किट पुलिस इनको रंग बिरंगे दीये सजाना सिखा रही है. पुलिस इनके द्वारा तैयार किये सामान की खरीदार खुद बनेगी. उनका मानना है कि इससे न केवल इनको प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि वह देह व्यापार से दूर होकर आत्म निर्भर बन सकेंगी. नाबालिग लड़कियों या किसी महिला से जबरन देह व्यापार करवाने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.

Trending news