महाराष्ट्र: पुलिस ने ठाणे से 11 किलो चरस किया बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
trendingNow1486230

महाराष्ट्र: पुलिस ने ठाणे से 11 किलो चरस किया बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कल्याण शहर से अजीमुद्दीन अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया.

महाराष्ट्र: पुलिस ने ठाणे से 11 किलो चरस किया बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में 58 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके पास से 11 किलोग्राम चरस बरामद किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस की एक प्रवक्ता सुखदा नारकर ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ठाणे पुलिस के जबरन वसूली रोकथाम प्रकोष्ठ ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कल्याण शहर से अजीमुद्दीन अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 11 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जाती है. 

नारकार ने बताया कि अंसारी बिहार के सिवान जिले का निवासी है.ऐसा लगता है कि उसने मादक पदार्थ नेपाल से हासिल किया था.

उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह यह चरस किसको बेचने वाला था. आरोपी के खिलाफ स्‍वापक औषधि‍ एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Trending news