Pooja In Taj Mahal: ताजमहल में पूजा करने पहुंचे परमहंस दास, पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया
Advertisement

Pooja In Taj Mahal: ताजमहल में पूजा करने पहुंचे परमहंस दास, पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया

Shiv Pooja In Taj Mahal: आगरा के ताजमहल में पूजा करने की घोषणा करने वाले अयोध्या के एक संत को हिरासत में ले लिया गया है. 

Pooja In Taj Mahal: ताजमहल में पूजा करने पहुंचे परमहंस दास, पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया

Shiv Pooja In Taj Mahal: अयोध्या के एक संत जगत गुरु परमहंस दास को मंगलवार को आगरा में पुलिस ने रोक लिया. उन्होंने घोषणा की थी कि वह अक्षय तृतीया पर मंत्रों के साथ 'शुद्धिकरण' करने के लिए ताजमहल का दौरा करेंगे.

'ब्रह्मदंड' के साथ नहीं दिया प्रवेश

गुरु परमहंस दास को पहले 26 अप्रैल को ताजमहल में 'ब्रह्मदंड' (हिंदू संतों द्वारा ले जाने वाली लकड़ी की छड़ी) के साथ परिसर में प्रवेश करने की कोशिश करने के पर, ताजमहल के अंदर जाने से रोक दिया गया था. उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि वहां मौजूद धर्म विशेष के लोगों के इशारे पर ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने उनके साथ बदसलूकी की.

पुलिस कार्रवाई से आहत हुए संत

पुलिस की कार्रवाई से आहत संत ने कहा है कि जहां अन्य समुदायों के लोगों को अंदर जाने की अनुमति है, उसे इसलिए रोका गया, क्योंकि उन्होंने भगवा कपड़े पहन रखे थे. उन्होंने कहा,  'अगर उन्हें मेरा अपमान करना था, तो मुझे क्यों आमंत्रित किया गया.'

इसे भी पढ़ें: अपने पति को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती भारतीय महिला, HC ने क्यों की ऐसी टिप्पणी 

इसे भी पढ़ें: Weird News: महिला ने अंदर से खटखटाया ताबूत, शोक सभा में मौजूद लोगों का डर के मारे हुआ ऐसा हाल!

संत ने त्याग दिया पानी और अन्न

इस बीच, संत गुरु परमहंस दास ने पूरी कार्रवाई का विरोध करते हुए ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर उनके अनुयायी चिंता में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें ताजमहल के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति नहीं दी जाती, वह भोजन और पानी छोड़ देंगे. (इनपुट: IANS)

LIVE TV

Trending news