पुंछ-रावलकोट बस सर्विस की सोमवार से दोबारा शुरू होने की उम्मीद
Advertisement

पुंछ-रावलकोट बस सर्विस की सोमवार से दोबारा शुरू होने की उम्मीद

यह बस सेवा पाकिस्तानी पक्ष की ओर से भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी के बाद 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई थी. तब से चकन दा बाग से किसी बस ने नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया.

पुंछ रावलकोट मार्ग पर 20 जून 2006 को बस सेवा शुरु की गई थी. (फाइल फोटो)

जम्मू: जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बीच पुंछ-रावलकोट मार्ग पर पिछले 17 हफ्तों से निलंबित नियंत्रण रेखा के आर पार चलने वाली बस सेवा के सोमवार से बहाल हो जाने की संभावना है. नियंत्रण रेखा व्यापार (पुंछ) के संरक्षक मोहम्मद तनवीर ने  कहा, ‘‘चूंकि दोनों पक्षों ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के समीप एक बैठक में यात्रा एवं व्यापार बहाल करने का फैसला किया, हमें कल से निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से साप्ताहिक नियंत्रण रेखा पार बस सेवा बहाल हो जाने की उम्मीद है. ’’ 

  1. यह बस सेवा 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई थी.
  2. बस सेवा पाकिस्तानी पक्ष की ओर से भारी गोलीबारी बाद बंद की गई थी.
  3. पुंछ रावलकोट मार्ग पर 20 जून 2006 को बस सेवा शुरु की गई थी.

पुंछ और पीओके के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को सीमा चौकी पर एक बैठक की थी और दोनों पक्षों के बीच निलंबित बस सेवा एवं व्यापार बहाल करने पर सहमत हुए थे. यह बस सेवा पाकिस्तानी पक्ष की ओर से भारी गोलीबारी बाद 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई थी. तब से चकन दा बाग से किसी बस ने नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फराबाद : PoK के सरकारी कर्मचारियों का पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर और पीओके विभाजित परिवारों के बीच व्यापार एवं यात्रा सुगम बनाने के लिए अप्रैल, 2005 में श्रीनगर -मुजफ्फराबाद मार्ग और पुंछ रावलकोट मार्ग पर 20 जून 2006 को बस सेवा शुरु की गई थी. कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच व्यापार अक्तूबर 2008 में वस्तु विनिमय प्रणाली के आधार पर शुरु हुआ था. अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि सभी चीजें ठीक रहीं ओर बस सेवा कल बहाल हो गयी तब निलंबित व्यापार भी मंगलवार को बहाल हो जाने की संभावना है.’’

ये भी देखे

Trending news