1993 बम ब्लास्ट के दोषी भुल्लर की रिहाई क्यों चाहते हैं बादल? बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow11078540

1993 बम ब्लास्ट के दोषी भुल्लर की रिहाई क्यों चाहते हैं बादल? बताई ये वजह

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने 1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के दोषी दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग की है. इसके पीछे उन्होंने पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के व्यापक हित का हवाला दिया.

1993 बम ब्लास्ट के दोषी भुल्लर की रिहाई क्यों चाहते हैं बादल? बताई ये वजह

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में ‘शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के व्यापक हित’ को देखते हुये रविवार को 1993 में दिल्ली में हुये बम विस्फोट के दोषी दविंदरपाल सिंह भुल्लर की तत्काल रिहाई की मांग की.

  1. 1993 ब्लास्ट के दोषी की रिहाई की मांग
  2. पंजाब के पूर्व सीएम बादल ने की मांग
  3. दिल्ली सरकार पर बरसे बादल

धमाके में 9 लोगों की हुई थी मौत

इस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 31 अन्य घायल हो गये थे. हमले में जीवित बचे लोगों में युवा कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष एम एस बिट्टा भी शामिल हैं. भुल्लर को इसी मामले में दोषी ठहराया गया था.

अरविंद केजरीवाल के लिए कही ये बात

बादल ने यहां बयान जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भुल्लर की रिहाई के लिये तत्काल मंजूरी देने के लिये सांप्रदायिक पूर्वाग्रह या राजनीतिक या चुनावी अवसरवाद से प्रभावित हुये बगैर फैसला करने का आग्रह किया.

बिना देरी किए भुल्लर की रिहाई होनी चाहिए

बादल ने कहा, ‘भुल्लर को बिना एक पल की देरी के रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि वह पहले ही जेल में अपनी पूरी सजा काट चुका है.’ शिअद के संरक्षक ने कहा, ‘अतीत में कांग्रेस शासकों द्वारा क्षुद्र सांप्रदायिक और ध्रुवीकरण के लिये रची गयी राजनीतिक साजिशों के कारण पंजाब को काफी नुकसान हुआ था. अरविंद केजरीवाल को उन्हीं छोटे-छोटे कारणों से उसी रास्ते पर चलने के प्रलोभन का विरोध करना चाहिए.’

मौत की सजा उम्रकैद में बदली

भुल्लर को अगस्त 2001 में एक नामित टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. केंद्र ने सितंबर 2019 में गुरु नानक देवजी के 500 वें प्रकाश पर्व के मौके पर भुल्लर सहित आठ सिख कैदियों को विशेष छूट की सिफारिश की थी.

दिल्ली सरकार ने नहीं दी मंजूरी

कुछ सिख निकायों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने भुल्लर की रिहाई की मंजूरी नहीं दी है. कुछ दिन पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया था कि भुल्लर की रिहाई में वह बाधा बन रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news