नीति आयोग की बैठक में सावंत ने वर्षा जल संचयन पर जोर दिया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में सावंत ने हिस्सा लिया था .
Trending Photos
)
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि वर्षा जल संचयन और संरक्षण उनकी सरकार का महत्वपूर्ण क्षेत्र है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में सावंत ने हिस्सा लिया था .
मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वह आयोग की बैठक में जल संरक्षण के प्रति गोवा की भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बोले. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छोटे छोटे बांधों (चेक डैम) एवं वर्षा जल संचयन के उपायों के माध्यम से जल संरक्षण करना चाहती है .
बयान में कहा गया है कि उन्होंने राज्य के हित में महादायी नदी जल विवाद के समाधान पर भी जोर दिया.महादायी नदी जल विवाद कर्नाटक और गोवा के बीच है . इस नदी का उद्गम स्थल कर्नाटक का बेलागावी है और गोवा में इसे मंडोवी नदी के नाम से जाना जाता है.
इस साल मार्च में मुख्यमंत्री बनने के बाद सावंत की नीति आयोग के समक्ष पहली प्रस्तुति है.