सुंजवान आर्मी कैंप हमले घायल गर्भवती ने दिया बच्ची को जन्म, सेना के डॉक्टरों को कहा शुक्रिया...
Advertisement

सुंजवान आर्मी कैंप हमले घायल गर्भवती ने दिया बच्ची को जन्म, सेना के डॉक्टरों को कहा शुक्रिया...

जम्मू स्थित सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने मीडिया को बताया, ‘‘सेना के डॉक्टरों ने गोलियों से जख्मी हुयी गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए पूरी रात काम किया.

सुंजवान सेना कैंप हमले में घायल हुई गर्भवती महिला ने दिया बच्ची की जन्म (फोटोः एएनआई)

जम्मूः सुंजवान आर्मी कैंप आवासीय परिसर में हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले में घायल हुई एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि राइफलमैन नजीर अहमद और उनकी गर्भवती पत्नी आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें सतवारी में सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.  जम्मू स्थित सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने मीडिया को बताया, ‘‘सेना के डॉक्टरों ने गोलियों से जख्मी हुयी गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए पूरी रात काम किया. महिला ने सीजेरियन सेक्शन ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है.’’ 

  1. सुंजवान सेना कैंप हमले में गर्भवती महिला को लगी थी गोली
  2. रविवार को महिला ने बच्ची को जन्म दिया, मां और बच्ची स्वस्थ है 
  3. सुंजवान सेना कैंप हमले में 5 जवान शहीद हुए है, 1 नागरिक की भी मौत हुई है

इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाले डॉक्टर ने मीडिया को बताया, 'यह कोई रूटीन केस नहीं था, एक गायनकॉलिजिस्ट के तौर पर यह हमारा उद्देश्य होता है कि मां हमारे पास अकेली आए लेकिन वो वापस गोद में अपना स्वस्थ बच्चा लेकर जाए. यह पूरे अस्पताल के लिए बहुत ही खुशियों भरा पल था. महिला भी बहुत खुश है'

 

महिला ने होश में आने के बाद मीडिया से कहा, 'मैं डॉक्टरों का बहुत-बहुत शुक्रिया अद करती हूं कि उन्होंने मुझे और मेर बच्चे की जान बचाई '

fallback

सेना अस्पताल के कमांडेंट ने मीडिया को बताया, 'शनिवार शाम को सुंजवान आर्मी कैंप हमले में भर्ती हुए घायलों में से गर्भवती महिला को बचाना हमारे लिए चुनौती था. महिला को गोली लगी थी. मुझे बहुत खुशी है और अपनी टीम पर गर्व है. जिन्होंने दोनों की बेहतर देखभाल की और बच्ची को स्वस्थ हालत में इस दुनिया में लेकर आए.'

सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि इस महिला के अलावा 14 वर्षीय एक लड़के को माथे में गोलियां लगने के बाद जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उसकी स्थिति नाजुक है.  

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news