राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार (11 मार्च) को मलयाली अभिनेता मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा और पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोंपरांत) सहित 47 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा. बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है.
#WATCH President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon director and actor Prabhu Deva for the field of Art - Dance. #PadmaAwards pic.twitter.com/3wMttMuxIx
— ANI (@ANI) March 11, 2019
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. विश्वनाथन मोहनलाल, ढींढसा और नैयर (मरणोंपरांत) को पद्म भूषण जबकि जयशंकर को पद्म-श्री से सम्मानित किया गय. नैयर की तरफ से यह सम्मान उनकी पत्नी ने ग्रहण किया.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म-श्री में दिए जाते हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पद्म पुरस्कार के लिए 112 प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था. इनके नामों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस पर की गई थी. शेष लोगों को यह सम्मान 16 मार्च को एक अन्य समारोह में दिए जाने की संभावना है.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon Kabaddi team's captain Ajay Thakur. #PadmaAwards pic.twitter.com/XI3We7wUHE
— ANI (@ANI) March 11, 2019
सम्मान पाने वालों में अन्य गणमान्य लोग हैं. शंकर महादेवन नारायण (पद्म श्री), लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा (पद्म भूषण), डॉक्टर संदीप गुलेरिया और इलियास अली (दोनों को पद्म-श्री) और पहलवान बजरंग पुनिया (पद्म श्री) शामिल रहे.