राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया से मिले बीजेपी नेता, कांग्रेस ने कहा सरकार ने नहीं बताया उम्मीदवार का नाम
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया से मिले बीजेपी नेता, कांग्रेस ने कहा सरकार ने नहीं बताया उम्मीदवार का नाम

सोनिया के साथ शुक्रवार को राजनाथ सिंह और एम वेंकैया नायडू की करीब चालीस मिनट तक बैठक हुई। (file)

नई दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में राष्टपति पद के उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं बताया। पार्टी ने कहा जब तक बीजेपी कोई नाम नहीं बताएगी तब तक विचार विमर्श कैसे हो सकता है।

सोनिया से मिले राजनाथ और नायडू
सोनिया के साथ शुक्रवार को राजनाथ सिंह और एम वेंकैया नायडू की करीब चालीस मिनट तक बैठक हुई। राष्ट्रपति चुनाव के बारे में विचार विमर्श के लिए आयोजित इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष  गुलाम नबी आजाद मौजूद थे। बता दें राष्टपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा।

कांग्रेस ने कहा सरकार के नाम बताने के बाद उस पर चर्चा होगी
बैठक के बाद आजाद ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से ही कोई नाम बताने को कहा। आजाद ने कहा कि जब तक सरकार नाम नहीं बताएगी, चर्चा कैसे हो सकती है। खड़गे ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम बताने पर ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उस पर चर्चा करेगी।

Trending news