पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे'
Advertisement

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मई को एक बार फिर रेडियो पर 'मन की बात' की। इस बार पीएम गर्मी, सूखे, खेल-खिलाड़ी और बोर्ड परीक्षा, योग जैसे मुद्दों पर बात की। बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने लोगों से उन विषयों पर अपने विचार देने का आग्रह किया था, जिन पर वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में बात करें।

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मई को एक बार फिर रेडियो पर 'मन की बात' की। इस बार पीएम गर्मी, सूखे, खेल-खिलाड़ी और बोर्ड परीक्षा, योग जैसे मुद्दों पर बात की। बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने लोगों से उन विषयों पर अपने विचार देने का आग्रह किया था, जिन पर वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में बात करें।

पानी संकट, खेलकूृद और बोर्ड परीक्षा, योग जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'मन की बात'

प्रधानमंत्री ने क्या कहा देखें-

मानसून में देरी से चिंता बढ़ गई है

जंगल कैसे बढ़ें इस पर चर्चा करनी है

जंगल बचाना और पानी बचाना हमारा दायित्व होना चाहिए

11 राज्यों में सूखे की स्थिति है

मैं 11 राज्यों के सीएम से अलग अलग मिला

सिंचाई की उन्नत तकनीक अपनाना जरुरी

प्रधानमंत्री ने मीडिया से भी इस बारे में मदद करने की अपील की

पानी परमात्मा का अनमोल खजाना है

इस बारिश में पानी बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

कितनी भी थकान हो पानी उसे खत्म कर देता है

हम कैशलेस सोसाइटी की तरफ बढ़ रहे हैं

POS से पैसा देना आसान-प्रधानमंत्री

खेलकूद में हमारे सामने कई चुनौतियां हैं

रियो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना जरुरी

पीएम ने सर्बानंद सोनोबाल की तारीफ की

सर्बानंद सोनोबाल को खिलाड़ियों की चिंता

देश में फुटबॉल का माहौल नज़र आता है

पास नहीं हुए तो चिंता की बात नहीं-प्रधानमंत्री

बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने फिर दिखाया जलवा

मध्य प्रदेश के गौरव के पत्र का जिक्र पीएम ने किया

गौरव के पत्र में लिखा है कि मैंने 89.33 प्रतिशत अंक लाने का जिक्र किया

गौरव ने लिखा है कि घरवालों ने कहा कि थोड़ा और ज्यादा अंक लाते तो अच्छा होता

पीएम ने कहा कि परिजन अपने बच्चों का हौसला बढ़ायें ना कि हतोत्साहित करें

योग पर पीएम ने मन की बात की

तनावग्रस्त विश्व को संतुलित जीवन का संदेश देता है भारत

21 जून को विश्व योग दिवस पर भागीदारी करें

मैं 21 जून को चंडीगढ़ में योग करुंगा

21 जून को जहां भी रहें वहां योग करें

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, 'आपसे सुझाव देने का आग्रह करता हूं... आप 1800-11-7800 पर कॉल भी कर सकते हैं।' ऐसे में सुनना दिलचस्प होगा कि लोगों ने उनसे किस विषय पर 'मन की बात' करने को कहा है।

एक आधिकारिक घोषणा उन्होंने कहा था कि वह '22 मई को आगामी 'मन की बात' (कार्यक्रम) में कई मुद्दों और विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं।'बयान के मुताबिक, 'हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप वह विषय और विचार सुझाएं जिन पर आप चाहते हैं कि वह बात करें।

 

Trending news