कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड (Brigade Parade Ground) में रैली संबोधित कर करे हैं. बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. मिथुन चक्रवर्ती आज ही भाजपा में शामिल हुए हैं.


'इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, राजनीतिक जीवन में मुझे सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में इतने विशाल जनसमूह के आर्शीवाद का दृश्य मुझे आज देखने को मिला है. उन्होंने कहा, इस ग्राउंड (ब्रिगेड परेड ग्राउंड) ने अनेक देशभक्तों को देखा है लेकिन ये ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है. बंगाल की भूमि को 24 घंटे बंद और हड़ताल में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिश भी इस ग्राउंड ने देखी हैं.


ममता पर निशाना


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए.


सोनार बांग्ला का संकल्प पूरा होगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार के विधान सभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, जिनका बंगाल विरोधी रवैया है और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. शायद कुछ लोगों को तो लगता होगा कि आज 2 मई आ गई है. भारत माता के आशीर्वाद से सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होकर रहेगा.


'बंगाल के विकास के लिए हर पल काम करेंगे'


ब्रिगेड ग्राउंड से पीएम मोदी ने कहा, अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा. 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा. मैं यहां आपको यह विश्वास दिलाने के लिए आया हूं कि हम किसानों, व्यापारियों और बहनों-बेटियों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर पल काम करेंगे.


'लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करेंगे'


पीएम मोदी ने कहा, आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे नष्ट हो गई है. बीजेपी यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करेगी. हम सरकार, पुलिस और प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास बहाल करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं.


'बांग्ला भाषा में होगी पढ़ाई'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार में यहां परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया में एक पारदर्शी व्यवस्था फिर से खड़ी होगी. यहां नई शिक्षा नीति पर भी बल दिया जाएगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई बांग्ला भाषा में हो इस पर भी जोर दिया जाएगा.


'ममता राज में गरीब और गरीब'


ममता पर लगने वाले परिवारवाद के आरोप को धार देते हुए पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की जनता ने दीदी को चुना था लेकिन आप एक भतीजे की बुआ बनकर ही क्यों रह गई? दीदी ने ठान लिया है कि न करेंगे, न करने देंगे.  ममता राज में गरीब और गरीब हो गए. 


LIVE TV