हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और एडगर चाग्वा लुंगू के बीच द्वीपक्षीय बातचीत हुई.
Trending Photos
नई दिल्लीः अफ्रीकी देश जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर चाग्वा लुंगू आज (मंगलवार) अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ऐसा पहली बार है जब किसी अफ्रीकी देश के प्रमुख की पीएम मोदी से मुलाकात हो रही है. हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और एडगर चाग्वा लुंगू के बीच द्वीपक्षीय बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'जाम्बिया हमारा अच्छा और विश्वसनीय दोस्त है. हम जाम्बिया के साथ खनन क्षेत्र में संबंध और मजबूत करेंगे.'
पीएम मोदी ने कहा, जाम्बिया के साथ व्यापार को और बढ़ाएगें, विकास के अनुभव साझा करेंगे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets President of Zambia, Edgar Chagwa Lungu at Hyderabad House. The Zambian President is on a three-day visit to India. pic.twitter.com/M16fnViiS0
— ANI (@ANI) August 21, 2019
इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जाम्बिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की.
Delhi: President of Zambia, Edgar Chagwa Lungu meets Minister of State for External Affairs & Parliamentary Affairs, V Muraleedharan. The Zambian President is on a three-day visit to India. pic.twitter.com/CkmBEqzeEO
— ANI (@ANI) August 21, 2019
इससे पहले जाम्बिया के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: President of Zambia, Edgar Chagwa Lungu, pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. pic.twitter.com/wUxRUt5Dsw
— ANI (@ANI) August 21, 2019
इससे पहले जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर चाग्वा लुंगू को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Delhi: President of Zambia, Edgar Chagwa Lungu accorded Guard of Honour at Rashtrapati Bhawan. He is on a three-day visit to India. pic.twitter.com/eo789DfDBD
— ANI (@ANI) August 21, 2019
बता दें कि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अप्रैल महीने में जाम्बिया का दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्होंने जाम्बिया के राष्ट्रति लुंगु को भारत आने का न्यौता दिया था. लुंगु के साथ भारत दौरे पर उच्चस्तरीय प्रतिनिमंडल भी आया है. जिसमें जाम्बिया के विदेश मंत्री जोसेफ मलांजी, वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री क्रिस्टोफर यालुमा, खान एवं खनिज मंत्री रिचर्ड मुसुक्वा, राष्ट्रपति मामलों के मंत्री फ्रीछम सिकाजवे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के एक बयान ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था, 'इस दौरान होने वाली चर्चा में रक्षा, सुरक्षा, भूविज्ञान और खनिज संसाधनों, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, संस्कृति, व्यापार और निवेश से संबंधित मुद्दों पर सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. इन सबके अलावा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना भी इस बातचीत का अहम हिस्सा होगा.'