PM Modi: कर्नाटक में खूब गरजे पीएम मोदी, कन्नड़ के बहाने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
topStories1hindi1626309

PM Modi: कर्नाटक में खूब गरजे पीएम मोदी, कन्नड़ के बहाने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

PM Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि कुछ दलों ने अपने राजनैतिक स्वार्थ और वोट बैंक के खातिर भाषाओं को लेकर बहुत खेल खेला, लेकिन उन्होंने भाषाओं को सही अर्थों में प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक काम नहीं किए. कन्नड़ एक समृद्ध भाषा है. ये एक ऐसी भाषा है जो देश के गौरव को बढ़ाती है.

PM Modi: कर्नाटक में खूब गरजे पीएम मोदी, कन्नड़ के बहाने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

PM Modi Speech : भारतीय भाषाओं को समर्थन देने की पर्याप्त कोशिश ना करना और उनको लेकर खेल खेलने वालों के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा. शनिवार को नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ये दल गांव, पिछड़े वर्ग के लोगों, गरीबों को चिकित्सक, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते हैं. मेडिकल के पेशे में शामिल होने में ग्रामीण व गरीब परिवारों के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मेडिकल की शिक्षा में कन्नड़ समेत भारतीय भाषाओं में पढ़ाई का विकल्प मुहैया कराया है.


लाइव टीवी

Trending news