PM मोदी के प्रधान सचिव ने लिया अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट का जायजा, अधिकारियों को जारी किए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow12802180

PM मोदी के प्रधान सचिव ने लिया अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट का जायजा, अधिकारियों को जारी किए जरूरी निर्देश

Air India Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा (Principal Secretary to Prime Minister, Dr P K Mishra) ने अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश साइट का जायजा लेते हुए राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की है.

PM मोदी के प्रधान सचिव ने लिया अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट का जायजा, अधिकारियों को जारी किए जरूरी निर्देश

Ahmedabad Plane Crash Updates: अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर वहां चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की है. डॉक्टर मिश्रा ने सिविल अस्पताल में पीड़ितों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात करके उनका हाल जाना और अपनी संवेदना जताई. डॉ. मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों को मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.

अधिकारियों ने बताई प्रोग्रेस रिपोर्ट

प्रधान सचिव के दौरे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उस निर्देश की पुष्टि हुई जिसमें पीड़ितों एवं उनके परिवारों को त्वरित राहत, गहन जांच और सभी को व्यापक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. डॉक्टर मिश्रा ने मेघानी नगर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के निकट दुर्घटना स्थल का जायजा लिया, जहां राज्य सरकार, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें घटना क्रम एवं तत्काल प्रतिक्रिया उपायों के बारे में जानकारी दी.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉ. मिश्रा ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की, डीएनए सैंपल मिलान के प्रॉसेस को समझते हुए अधिकारियों को सहानुभूतिपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने घायल पीड़ितों से भी बातचीत की और अस्पताल के अधिकारियों को उनके चिकित्सा उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

अधिकारियों को दिए निर्देश

गांधीनगर में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में डॉ. मिश्रा ने डीएनए सैंपलिंग प्रयासों की समीक्षा की और वैज्ञानिक सटीकता बनाए रखते हुए तेजी से सभी मृतकों की पहचान पूरी करने की जरूरत पर जोर दिया. अहमदाबाद सर्किट हाउस में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मिश्रा ने केंद्र और राज्य सरकारों, एएआईबी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चल रहे राहत, बचाव और जांच प्रयासों पर चर्चा की.

कई एजेंसियों की जांच जारी

AAIB ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू की है, चूंकि विमान अमेरिका में बना है, इसलिए अमेरिकी एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (NTSB) अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत हादसे की समानांतर जांच कर रहा है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) का पता लगा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है.

डॉ. मिश्रा ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता दोहराई है. प्रधान सचिव के साथ पीएमओ के अधिकारी तरुण कपूर, पीएमओ के सलाहकार और मंगेश घिल्डियाल भी वहां मौजूद रहे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;