जेल के अंदर शराब, सिगरेट, फोन और चार्जर... कैदियों ने कैसे किया इतना इंतजाम
Advertisement
trendingNow12549005

जेल के अंदर शराब, सिगरेट, फोन और चार्जर... कैदियों ने कैसे किया इतना इंतजाम

Crime in Jail: जेल के अंदर चार कैदी कोठरी में शराब पीते और सिगरेट का आनंद ले रहे हैं. इनके पास मोबाइल फोन और चार्जर भी मौजूद थे. ये वही कैदी हैं जिन्होंने जेल अधीक्षक की कार को उड़ाने की धमकी दी थी.

 

जेल के अंदर शराब, सिगरेट, फोन और चार्जर... कैदियों ने कैसे किया इतना इंतजाम

Kalaburagi Central Jail: कर्नाटक की कलबुर्गी सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कैदियों को जेल की सलाखों के पीछे खुलेआम शराब पीते, सिगरेट पीते और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. यह घटना तब सामने आई है जब हाल ही में जेल प्रशासन ने छह कुख्यात कैदियों को अन्य जेलों में ट्रांसफर किया है. इस वीडियो ने जेल सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

कैदियों के हाथ में फोन और चार्जर कैसे पहुंचे?
असल में वायरल तस्वीर में चार कैदियों को जेल की कोठरी में शराब पीते और सिगरेट का आनंद लेते हुए देखा गया. इनके पास मोबाइल फोन और चार्जर भी मौजूद थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिखाई देने वाले ये वही कैदी हैं, जिन्होंने जेल अधीक्षक अनीता की कार को उड़ाने की धमकी दी थी. इन कैदियों पर जेल के अंदर गैरकानूनी गुट बनाने और दंगा भड़काने की कोशिश का भी आरोप है.

बताया जा रहा- पुराना वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक जेल प्रशासन ने इन कैदियों को गुरुवार को अन्य जेलों में ट्रांसफर किया है. लेकिन अब वायरल हो रहे वीडियो पर दावा किया गया कि ये दो महीने पुराने बताए जा रहे हैं. जेल के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि ये वीडियो शायद जानबूझकर चाय की पत्ती का घोल गिलास में डालकर फिल्माए गए, ताकि शराब की तरह दिखें.

फिलहाल जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना तब सामने आई जब हाल ही में जेल में एक छापेमारी के दौरान महिलाओं की बैरक के पास से तंबाकू और अन्य गैरकानूनी सामान जब्त किए गए थे. फिलहाल अगर यह मामला सही है तो जेल के अंदर नियमों को तोड़ने और सामान की तस्करी की गतिविधियां मिलना काफी चौंकाने वाला है. अगर यह सही है तो जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और जेल की सुरक्षा में बड़ी खामियां उजागर हो रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news