VIDEO : सांगली जेल में भर गया बाढ़ का पानी, रेस्क्यू के दौरान कैदियों ने की भागने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1560356

VIDEO : सांगली जेल में भर गया बाढ़ का पानी, रेस्क्यू के दौरान कैदियों ने की भागने की कोशिश

सांगली जेल और उसके आसपास लगभग 4 से 5 फीट तक पानी भरा है. यहां कुल 360 कैदी बंद थे. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से नाव मंगवायी गई. 

रेस्क्यू के दौरान कैदी ने की भागने की कोशिश.

मुम्बई : महाराष्ट्र का कई हिस्सा इन दिनों बाढ़ की आपदा झेल रहा है. लोग परेशान हैं. एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बाढ़ का पानी सांगली जेल में भी घुस गया. बाढ़ के पानी से जेल में बंद कुल 360 कैदी परेशान हो गए. जेल में लगभग चार से पांच फीट तक पानी भर गया. ऐसे में कैदियों को बचाने के लिए जेल प्रशासन ने नाव बुलाया और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी.

सांगली जेल और उसके आसपास लगभग 4 से 5 फीट तक पानी भरा है. यहां कुल 360 कैदी बंद थे. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से नाव मंगवायी गई. इसी क्रम में मौके का फायदा उठाकर दो कैदी भागने की कोशिश करने लगे.

सुरक्षित स्थान पर ले जाने के क्रम में भागने की कोशिश करने वाले कैदियों में से एक को तो जेल प्रशासन ने तुरंत पकड़ लिया, लेकिन दूसरा तत्काल भागने में सफल रहा. फरार कैदी आसपास ही कहीं छिपा था.

पुलिस और जेल प्रशासन आसपास के इलाकों में कमर भर पानी के बीच कैदी को ढूंढने लगे. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दूसरा कैदी भी पकड़ा गया.

लाइव टीवी देखें-:

Trending news