प्रियंका ने कहा, 'न्यूजीलैंड में भयावह आंतकी कृत्य दुनिया के लिए एक चेतावनी होना चाहिए कि नफरत कभी सही नहीं होती.'
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि यह घटना पूरी दुनिया के लिए इस बात की चेतावनी होनी होनी चाहिए कि नफरत हमेशा बुरी होती है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'न्यूजीलैंड में भयावह आंतकी कृत्य दुनिया के लिए एक चेतावनी होना चाहिए कि नफरत कभी सही नहीं होती.' उन्होंने कहा, 'पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. कामना है कि इस अपराध का प्रतिरोध कर रहे करोड़ों लोगों के स्नेह एवं समर्थन से उन्हें ताकत मिले.'
The horrific terrorist act in New Zealand should be a warning to the whole world: hatred is NEVER benign.
My heart goes out to the victims and their families, may love and support from the millions who are repelled by this crime sustain them and give them courage.— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 16, 2019
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में गोलीबारी की घटना की निंदा की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'न्यूजीलैंड में गोलीबारी की घटना एक निन्दनीय कृत्य है. शत्रुता और घृणा से अतिवाद पनपता है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
The #NewZealandShooting is a despicable act of terrorism, that must be condemned unequivocally. The world stands in need of compassion & understanding. Not bigotry & hate filled extremism. My condolences to the families of the victims. My prayers go out to those who were injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2019
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'न्यूजीलैंड में जो हुआ है वो मानवता के खिलाफ अपराध है. यह इसका द्योतक है कि घृणा से हर स्तर पर निपटा जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.
What happened in New Zealand is a crime against humanity
It is a dangerous reminder that hatred & bigotry must be fought at every turn
The families of the victims remain in our thoughts & prayers.
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) March 15, 2019
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.