Trending Photos
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उनके साथ तस्वीरें लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने की खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खबर है कि इस तस्वीर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) इतने व्यथित हो गए कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं.'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे भी मिलनी चाहिए. इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता.' आप भी देखिए प्रियंका गांधी का ये ट्वीट.
खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं।
अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/6wiGunRFEe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
दरअसल आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जाते समय प्रियंका को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रोक लिया गया था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर गुमराह करने वालों पर अनुराग ठाकुर का निशाना, बताया कैसे मिली 100 करोड़ वाली कामयाबी
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तस्वीर खिंचवाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मध्य जोन की पुलिस उपायुक्त ख्याति गर्ग मौके पर थीं और वह जांच करेंगी कि क्या प्रियंका के साथ सेल्फी लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस सेवा संबंधी नियम-कायदों का उल्लंघन किया है. हालांकि ख्याति का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है.
LIVE TV