ज्योति ने 'जलाए' कितने घर? मुखबिरों और गद्दारों पर कसा शिकंजा, जानिए मामले में रविवार को क्या-क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12763415

ज्योति ने 'जलाए' कितने घर? मुखबिरों और गद्दारों पर कसा शिकंजा, जानिए मामले में रविवार को क्या-क्या हुआ?

Jyoti Malhotra Youtuber Pakistan: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

ज्योति ने 'जलाए' कितने घर? मुखबिरों और गद्दारों पर कसा शिकंजा, जानिए मामले में रविवार को क्या-क्या हुआ?

Youtuber Jyoti Malhotra Story: ओडिशा की पुरी की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति (Priyanka Senapati) हाल ही में पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती के चलते पुलिस जांच के दायरे में आ गई हैं. पुलिस दोनों के रिश्तों की गहराई और किसी प्रकार की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुरी शहर के डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने प्रियंका के घर पर छापेमारी की और तलाशी ली. इस टीम में टाउन थाने के आईआईसी गोकुल रंजन दास और सिंहद्वार थाने की आईआईसी श्वेतपद्मा दास भी शामिल थीं.

गद्दारों की फौज!

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका और ज्योति के बीच गहरी दोस्ती थी और सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहलगाम में शूट किए गए उनके वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा में हैं. प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और ज्योति के बीच दोस्ती थी. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो अपनी जांच में पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि प्रियंका ने पाकिस्तान के करतारपुर साहब का दौरा वैध वीजा पर किया था.

पाकिस्तानी दानिश से संपर्क

दानिश नाम का एक पाकिस्तानी व्यक्ति है, जो पाकिस्तान की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है. ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थी. पाकिस्तान वाले पंजाब की मुख्यमंत्री और कारगिल की जंग के दौरान तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ तक ज्योति की सीधी एंट्री थी.

fallback

पांच दिन की रिमांड पर ज्योति

हिसार कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है. ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों तक कई संवेदनशील जानकारियां पहुंचाने का शक है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक अकेले हरियाणा से ही चार जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर राज उगलवाए जाएंगे. 

मैं गद्दार नहीं: सेनापति

इस बीच, प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने देश को प्राथमिकता दी है और ज्योति के खिलाफ लगे आरोपों की खबर से वह बेहद स्तब्ध हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं.

ज्योति मल्होत्रा की तरह कई और पाकिस्तानी जासूस भारत मे सक्रिय?

ज्योति मल्होत्रा के अलावा एक और गद्दार की बात करें तो एक ऐसे और शख्स का नाम नोमान है. नोमान भी इकबाल नाम के शख्स से जुड़ा था जो पाकिस्तान ISI के लिए काम करता है जो कैराना का ही रहने वाला है. वो फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है. इक़बाल आरोपी नोमान से दो साल से जुड़ा हुआ था क्योकि दोनो कैराना के रहने वाले थे. इकबाल भी कैराना का ही रहने वाला है जो लंबे वक्त से पाकिस्तान में ISI का मोहरा है. नोमान 4 बार पाकिस्तान जा चुका है. पाकिस्तान में नोमान के कुछ रिश्तेदार रहते है पाकिस्तान यात्रा के दौरान नोमान इक़बाल से मिला. जहां नोमान की मुलाकात इकबाल ने पाकिस्तान ISI के कुछ लोगो से करवाई थी.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ISI का मोहरा इकबाल नोमान के जरिये जम्मू कश्मीर की ट्रेनों के रूट्स टाइमिंग की जानकारी हासिल कर रहा था. और आर्मी के मुमवेट की जानकारी मांग रहा था. इकबाल और नोमान के बीच हुई बातचीत हाजी साहब और जनाब कहकर होती थी. इकबाल का नंबर नोमान ने अपने मोबाइल में सेव नही किया था. इकबाल ज्यादातर फोन कॉल्स पाकिस्तान से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए करता था.

प्रियंका सेनापति पर कसे शिकंजे की बात करें तो जगन्नाथपुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा, उनकी जांच राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के समन्वय में चल रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने ये दावा भी किया कि भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. एसटीयू रैपिड रिस्पॉन्स वैन, 12 प्लाटून पुलिस बल और सशस्त्र मंदिर सुरक्षा इकाइयां पूरी सतर्कता के साथ वहां तैनात हैं, ताकि मंदिर और उसके आसपास पूर्ण सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जा सके. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;