गुरुग्रामः गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में मंगलवार शाम सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अपनी कंपनी (जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड) की दो बसों के शीशे तोड़ दिए और एक बस में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस उपायुक्त (मानेसर) मनबीर सिंह ने बताया, 'कंपनी ने नवंबर में कई कर्मचारियों को भिवाड़ी (राजस्थान) स्थित एक अन्य इकाई में स्थानांतरित कर दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारी वहां नहीं जाना चाहते. तब से, वे बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने कंपनी की दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक बस में आग लगा दी.'


कई कर्मचारियों को पुलिस ने किय गिरफ्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का तबादला नियमों के अनुसार किया गया था, लेकिन उन्होंने मंगलवार को कंपनी के संचालन को बाधित करने की कोशिश की थी. सिंह ने कहा, 'हमने कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अन्य की पहचान करने की कोशिश की है.' आईएमटी मानेसर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया, 'हम कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, हम गिरफ्तार कर्मचारियों से घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और किसी को भी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'


कर्मचारियों ने काम को किया बाधित


आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने कहा, 'कंपनी पर मंगलवार को सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई और इसके बावजूद कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार, जो मानेसर के नायब तहसीलदार भी हैं, पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और हड़ताली कर्मचारियों को कंपनी के संचालन को बाधित न करने की चेतावनी दी, लेकिन कर्मचारियों ने कंपनी के काम को पूरी तरह से बाधित कर दिया और अन्य कर्मचारियों को भी काम पर जाने से रोका.'


घटना की हो रही कड़ी निंदा


उन्होंने कहा, 'हम कंपनी के खिलाफ श्रमिकों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. इस प्रकार के विद्रोह या जान-माल की हानि को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.' कंपनी प्रबंधन फोन कॉल के बावजूद टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं था.



LIVE TV