वायुसेना की ताकत होगी राफेल, देश की 'नई नीति, नई रीति' है सर्जिकल स्ट्राइकः राष्ट्रपति
topStories1hindi494409

वायुसेना की ताकत होगी राफेल, देश की 'नई नीति, नई रीति' है सर्जिकल स्ट्राइकः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद में अपने अभिभाषण में कहा राफेल वायुसेना को शक्ति प्रदान करेगी.

वायुसेना की ताकत होगी राफेल, देश की 'नई नीति, नई रीति' है सर्जिकल स्ट्राइकः राष्ट्रपति

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल को शामिल करने से वायुसेना की शक्ति में और बढ़ोतरी होने जा रही है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कोविंद ने कहा कि 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के विरूद्ध हुई सर्जिकल स्ट्राइक को देश की 'नई नीति, नई रीति' करार देते हुए कहा कि भारत हर देश के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन हर चुनौती से निपटने के लिए खुद को मजबूत भी करते रहना चाहता है.


लाइव टीवी

Trending news