85 साल की उम्र में चढ़ा शादी का भूत, मगर सपने पूरे होने से पहले टूटे अरमान, आखिरी सांस तक नहीं भूलेंगे 'दर्द'
Advertisement
trendingNow12810815

85 साल की उम्र में चढ़ा शादी का भूत, मगर सपने पूरे होने से पहले टूटे अरमान, आखिरी सांस तक नहीं भूलेंगे 'दर्द'

Pune Cyber Fraud: पुणे में एक 85 साल का व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. यह व्यक्ति दुल्हन की तलाश कर रहा था और इस दौरान वह एक महिला के संपर्क में आया और फिर कई लाख रुपए का चूना लग गया.

 

85 साल की उम्र में चढ़ा शादी का भूत, मगर सपने पूरे होने से पहले टूटे अरमान, आखिरी सांस तक नहीं भूलेंगे 'दर्द'

Pune Cyber Fraud: देश भर से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई मामले तो इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि लोगों की नींद उड़ जाती है. पुणे में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसे जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. यहां पर एक 85 साल का व्यक्ति दुल्हन की तलाश कर रहा था, एक पेपर में शादी के विज्ञापन का उसने जवाब दिया और फिर जालसाजों के चक्कर में आ गया और कई लाख का उसे चूना लगा दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

कैसे झांसे में फंसा?
दुल्हन की तलाश कर रहे  85 साल के व्यक्ति से जालसाजों ने 11.45 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस के मुताबिक उसने 18 अप्रैल से 1 जून के बीच कई बैंक खातों में 11,45,350 रुपये ट्रांसफर किए. दरअसल, शादी के लिए विज्ञापन को देखने के बाद वह उस नंबर पर संपर्क किया तो उसे एक बैंक खाते का नंबर दिया गया, जिस पर रजिस्ट्रेशन शुल्क देने के लिए कहा गया. जब इसकी कीमत उसने चुकाई तो उसके बाद उसे एक महिला के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह उसकी दुल्हन होगी.

महिला ने किया संपर्क
इसके बाद महिला ने युवक से संपर्क किया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई. दोनों की बातचीत इतनी ज्यादा होने लगी कि युवक पूरी तरह से महिला का प्रति आश्वस्त हो गया और फिर महिला ने उससे पैसों की मदद मांगी और शादी का वादा किया. इस दौरान महिला लगातार उससे पैसों की सहायता मांगती रही और इन पैसों को अलग- अलग खातों में भिजवाती रही. व्यक्ति पैसे देते वक्त शादी की बात करता था तो महिला टाल देती थी. जब उसे लगने लगा कि महिला उसके साथ धोखा कर रही है तो उसने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.

मामले की जानकारी लगते ही बिबवेवाड़ी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता भारतीय दंड संहिता की धारा 319 (2), 318 (4) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. जिसके बाद पता चला कि युवक जालसाजी का शिकार हो गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;