Ramleela Playing Sita: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जब नाटक मंचन के दौरान सीता के किरदार को सिगरेट पीते दिखाया गया. हुआ यह कि हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी 'रामलीला' पर आधारित एक नाटक को लेकर हुई, जिसमें कथित तौर पर आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाटक के मंचन के वायरल वीडियो में सीता का किरदार निभा रहे एक पुरुष कलाकार को सिगरेट पीते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. बताया गया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में मंचित इस नाटक में आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच हाथापाई देखी गई.


विश्वविद्यालय परिसर में नाटक
असल में ललित कला केंद्र, जिसे आधिकारिक तौर पर सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स कहा जाता है, का नाटक 'रामलीला' में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था. बताया गया कि एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.


वहीं पुलिस ने ललित कला केंद्र के विभाग प्रमुख डॉ. प्रवीण भोले और छात्र भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, ऋषिकेश दलवी और यश चिखले को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी इनपुट