भारत-पाकिस्तान सीमा पर 22 किलो हेरोइन जब्त, 1 पिस्टल भी बरामद
Advertisement

भारत-पाकिस्तान सीमा पर 22 किलो हेरोइन जब्त, 1 पिस्टल भी बरामद

बीएसएफ ने शनिवार तड़के पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से तस्करी के जरिए लाया जा रहा 22 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ हेरोइन है. 

फिरोजपुर सेक्टर में सतपाल चौकी से बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने 22 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त (फोटोः एएनआई)

अमृतसरः बीएसएफ ने शनिवार तड़के पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से तस्करी के जरिए लाया जा रहा 22 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ हेरोइन है. अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार 18 नवंबर को बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में सतपाल चौकी के निकट सीमा पर लगे बाड़ के पास से बीएसएफ के जवानों ने एक-एक किलोग्राम वाले 22 पैकेट, तुर्की में बनी एक पिस्टल, 11 बुलेट और 12 फीट प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया है.

  1. बीएसएफ-पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मादक पदार्थ पकड़ा
  2. फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर मिले 1-1 कि.ग्रा वाले 22 पैकेट
  3. तुर्की में बनी एक पिस्टल, 11 बुलेट और 12 फीट पाइप बरामद

यह भी पढ़ें- पंजाब में बीएसएफ और PAK तस्करों में गोलीबारी, 20 करोड़ की हेरोइन बरामद

बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त रिपोर्ट के बाद घात लगा कर मादक पदार्थ पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि तड़के चार बजे के करीब सीमा बाड़ पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली और जब बीएसएफ के जवानों ने बदमाशों को चुनौती दी तो उन्होंने गोलियां चलाईं जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चली.

 

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा बाड़ पर खून का धब्बा देखा गया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभी जारी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news