चंडीगढ़: पंजाब में विधान सभा चुनाव नजदीक आते-आते सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है. चन्नी का आरोप है कि पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले केजरीवाल उनकी छवि खराब करने के लिए अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं. 


'मेरी फोटो से की गई छेड़छाड़'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम चन्नी ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने कांग्रेस आलाकमान से आप (AAP) के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी है, क्योंकि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नकदी के साथ मेरी मॉर्फ्ड (छेड़छाड़ की गई) फोटो पोस्ट की और मुझे एक ‘बेईमान’ व्यक्ति करार दिया. यह बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है.'


केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाने की आदत है और बाद में वे उनसे बिना शर्त माफी मांग लेते हैं. पहले भी उन्होंने अपने 'असत्यापित आरोपों' के लिए अकाली नेता बिक्रम मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और कई अन्य लोगों से माफी मांगी थी.


'अगर गलत करता तो हो जाता गिरफ्तार'


पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह अब चुनाव से पहले केजरीवाल खेल, खेल रहे हैं और मुझ पर दुर्भावनापूर्ण और संदेहास्पद हमले शुरू कर सस्ते राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं. चन्नी ने कहा कि वह मेरे रिश्तेदार पर ईडी की छापेमारी के लिए मुझ पर आरोप क्यों लगा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह अस्वीकार्य है.


उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई संलिप्तता होती, तो ईडी मुझे अब तक गिरफ्तार कर लेती. लेकिन केजरीवाल ने बिना किसी सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर नकदी के साथ मेरी छेड़छाड़ की हुई तस्वीर पोस्ट कर सारी हदें पार कर दीं.


केजरीवाल पर चन्नी का पलटवार


चन्नी ने सीएम ने केजरीवाल से अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तब तस्वीरें पोस्ट क्यों नहीं की या कोई बयान जारी नहीं किया जब उनके भतीजे (भांजे) विनय बंसल को 2018 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पीडब्ल्यूडी घोटाले (130 करोड़ रुपये के) के लिए गिरफ्तार किया था.


सीएम चन्नी ने भगवंत मान से अपना स्टैंड साफ करने के लिए भी कहा कि जब केजरीवाल ने मजीठिया से माफी की मांग की थी तब उन्होंने आप (AAP) के पंजाब प्रमुख के पद से इस्तीफा क्यों दिया. सीएम चन्नी ने कहा, 'क्या मजीठिया अब उनके लिए संत हैं या वे अपने वोट बैंक के लिए पंजाब के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.'


सीएम ने दोहराया कि उनके भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले और ईडी की जांच में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश करते हुए चन्नी ने कहा कि केजरीवाल बताएं की उनके पास इतने पैसे आखिर कहां से आए की वे आचार संहिता लगने के बाद भी आम आदमी पार्टी के 200 करोड़ रुपये तक के इश्तेहार चलवा रहे हैं.


AAP नेता भगवंत मान पर कसा तंज


आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए किए गए सर्वे का पर्दाफाश करते हुए चन्नी ने कहा कि आरटीआई से पता लगा कि सिर्फ 7000 लोगों द्वारा ही कॉल किया गया है, जबकि केजरीवाल झूठ बोल रहा है कि 21 लाख लोगों ने कॉल की.



ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश, जानें क्या है वहां की जनता की राय


आप (AAP) की ओर से सीएम उम्मीदवार घोषित किए गए भगवंत मान की शराब छोड़ने की झूठी कसम खाने की बात को याद करते हुए, सीएम चन्नी ने कहा कि स्टेज चलाना और सरकार चलाना एक बराबर नहीं है. सीएम चन्नी ने कहा, 'मेरे परिवार में अगर पैसा आया हो तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए, मैं चुनाव नहीं लड़ुंगा, पर जानबूझकर मुझे दोषी ना बोला जाए, केजरीवाल धोखेबाज है और मैं उसके ऊपर मानहानि का दावा करूंगा.'


LIVE TV