Trending Photos
नई दिल्लीः पंजाब में विधान सभा चुनाव को लेकर मचा सियासी शोर अब लगभग शांत हो चुका है. अब सभी को चुनाव के नतीजों का इंतजार है. चुनाव के दौरान लगातार रैली और जनसंपर्क से थके नेता जहां आराम कर रहे हैं वहीं, सीएम चन्नी अब भी एक्टिव हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे बकरी का दूध निकालते दिख रहे हैं. आइये आपको बताते हैं इस वीडयो के बारे में.
बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनाव के परिणाम में अब भी तकरीबन दो दिन का वक्त है. इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे खुद एक बकरी का दूध निकालते दिखाई दे रहे हैं.
Village Ballo, Bhadaur pic.twitter.com/ZRGmklHTiT
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 8, 2022
इस वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है कि बकरी का दूध निकालते वक्त जरा भी नहीं लग रहा कि चरणजीत सिंह चन्नी इस काम में नए हैं. वो बड़े आराम से अनुभवी की तरह बकरी का दूध निकालते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं बकरी का दूध सीएम चन्नी सीधे बोतल में निकाल रहे हैं.
सीएम चन्नी के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने सीएम चन्नी को 'एक्सपर्ट बंदा' लिखा, तो किसी ने ये लिखा कि 10 मार्च के बाद तो इन्हें यही करना है. बता दें कि एक दिन पहले आए एग्जिट पोल में पंजाब में चौतरफा लड़ाई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए यह तय नहीं है. इस बार आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है. वैसे एक दिन बाद यानी 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब में कांग्रेस वापसी कर रही है या फिर कोई और दल सत्ता पर काबिज होगा.
LIVE TV