नई दिल्ली: पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है.


प्रियंका से मिले नवजोत सिंह सिद्धू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान पूरी कोशिश में है कि ये विवाद खत्म हो जाए. इसी सिलसिले में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्‍ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की. 


बता दें कि सिद्धू पटियाला से दिल्ली आए हैं और वो पहले राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले थे. हालांकि किसी कारण से वह राहुल से नहीं मिल सके. 


इससे पहले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल चुके हैं.



नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से मिलने गईं थीं. 



राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी


ऐसा कहा जा रहा था कि सिद्धू की बयानबाजी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी नाराज हैं और उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे इस तरह की बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो. 
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नाराजगी है, तो पार्टी नेता अपना पक्ष पंजाब प्रभारी या कांग्रेस हाईकमान के सामने रखें.


इन सबके बीच नवजोत सिंह सिद्धू और प्रियंका गंधी की मुलाकात हुई है और इस मीटिंग के बाद एक ​बार फिर पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.