चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं हल्के लक्षणों के बाद, कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं'. बता दें कि हाल में ही 79 वर्षीय नेता ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. कुछ दिन पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी वायरस से संक्रमित हुईं थीं. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हुए थे, हालांकि, अभी वह कोरोना से ठीक हो गए हैं.


पंजाब में बढ़े कोरोना के मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यहां पर 2 हफ्तों में कोरोना के मामले 100 गुणा ज्यादा बढ़ गए हैं. राज्य में फिलहाल 23, 235 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 4,393 नए मामले  दर्ज किए गए. इसमें से 13 मामले गंभीर हैं. बताया गया कि इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई. पटियाला में 2, एसएएस नगर में 1, लुधियाना में 1 मौतें हुईं. 



बनाई अपनी अलग पार्टी


गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने बीते साल पंजाब से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और अपनी अलग पार्टी बना ली थी. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, आगामी पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. हाल ही में उन्होंने कहा थी भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में आएगा और बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को मंगलवार को ही हॉकी स्टिक और बॉल का चुनाव चिन्ह दिया है. बता दें कि पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा के अलावा सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ भी गठबंधन में है.



LIVE TV