Punjab News: वीडियो में आगे तनाव बढ़ता हुआ दिखाई देता है. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है. मौके पर मौजूद लोग दोनों को अलग करने की कोशिश करते है, लेकिन पादरी और महिला के बीच तीखी नोकझोंक चलती रहती है. हालांकि, इस संबंध में स्वयंभू पादरी या पुलिस की ओर से बयान का इंतजार है.
Trending Photos
Punjab pastor Bajinder Singh News: पंजाब का विवादित पादरी और स्वयंभू धर्म उपदेशक बजिंदर सिंह एक बार फिर अपनी काली करतूतों यानी गलत वजहों के चलते सुर्खियों में है. पहले से यौन उत्पीड़न के मामलों का आरोपी बजिंदर सिंह ने इस बार एक महिला पर हमला करके उसे पीट दिया. बदससलूकी का पूरा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिंह अपने कमरे में एक बच्चे के साथ बैठी एक महिला पर कागजों का ढेर फेंकते हुए दिखते हैं. कुछ सेकंड बाद, जैसे ही महिला उनके पास आती है तो वह उसे धक्का दे देते हैं.
वीडियो में आगे क्या दिखा?
वीडियो में आगे तनाव बढ़ता हुआ दिखाई देता है. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है. मौके पर मौजूद लोग दोनों को अलग करने की कोशिश करते है, लेकिन पादरी और महिला के बीच तीखी नोकझोंक चलती रहती है. हालांकि, इस संबंध में स्वयंभू पादरी या पुलिस की ओर से बयान अभी तक नहीं आया है.
पिछले हफ्ते कोर्ट में हुआ था पेश
बजिंदर सिंह पर पंजाब के कई शहरों में एफआईआर दर्ज है. उस पर पहले से ही यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है. पिछले हफ्ते ही वो 2018 के एक यौन उत्पीड़न यानी रेप के मामले के 6 अन्य आरोपियों के साथ मोहाली की एक कोर्ट में पेश हुआ था. स्वयंभू पादरी के खिलाफ 3 मार्च को गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी हुआ था. इस पादरी को 20 जुलाई, 2018 को जीरकपुर की एक महिला के साथ 'बलात्कार' करने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसे उस समय दबोचा जब वो लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सिंह एक साल पहले 2017 में उसके संपर्क में आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया.
अपनी सिक्योरिटी में लगाया
कुछ दिन बाद वो महिला पादरी के खास स्वयंसेवकों की टोली का हिस्सा बन गई. महिला पादरी की सिक्योरिटी विंग में थी. जो उसके कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखती थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सिंह ने अपने मोहाली स्थित घर पर उसके साथ बलात्कार किया और बाकायदा उसका वीडियो रिकॉर्ड किया था. बाद में उसने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की या उसकी बात नहीं मानी तब वो उसके रेप का वीडियो को
पादरी पर एक और FIR
महिला ने पादरी के उत्पीड़न से तंग आकर अप्रैल 2018 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसकी खबर लगते ही सिंह फरार हो गया था. अभी 2 मार्च को जालंधर में सिंह के खिलाफ एक अलग यौन उत्पीड़न मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी. स्वयंभू धर्म उपदेशक फिलहाल जीरकपुर मामले में जमानत पर बाहर है. जालंधर केस में उसे हिरासत में नहीं लिया गया है, वहीं मोहाली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जालंधर पुलिस ने उन्हें उसकी हिरासत के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी.