लुधियाना : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 9 मई को 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई है, क्योंकि पहले भी कई बार रिजल्ट की घोषणा की गई थी, लेकिन परिणाम घोषित नहीं हुए थे. बोर्ड की ओर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 9 मई को जारी किए जाएंगे, जबकि मैरिट लिस्ट 8 मई को आएगी. रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और examresult.net पर जाकर क्लिक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 से 31 मार्च के बीच हुई थी परीक्षा
इस साल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से 31 मार्च के बीच आयजित की गई थी. परीक्षा के एक महीने बाद बोर्ड रिजल्ट घोषित करने वाला है. पंजाब बोर्ड में यह पहला मौका होगा जब मई महीने की शुरुआत में परीक्षा पऱिणाम घोषित किए जाएंगे, इससे पहले हर साल नतीजों का ऐलान मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में होता था. 


12वीं के नतीजे भी अचानक हुए थे जारी
पंजाब बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे 23 अप्रैल को जारी किए थे. हालांकि, इसके लिए भी कोई आधिकारिक सूचना या तारीख जारी नहीं की गई थी. इस बार बोर्ड परीक्षाओं में लाखों बच्चे शामिल हुए थे.



रिजल्ट देखने के लिए ये प्रोसेस करें फोलो


- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट pseb.ac.in या examresult.net पर जाएं.
- इसके बाद कक्षा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 
- इस क्लिक के बाद आपके पास एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको रोल नंबर और तमाम जानकारियां भरनी होगी. 
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाए. आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं या फिर वेब पर ही सेव कर सकते हैं.