India Culture: लड़के ने कहा कि हमारे देश में जिंदगी बहुत आरामदायक और एक जैसी होती है लेकिन भारत में सबकुछ अलग है. यहां लोग बिना थके लगातार मेहनत कर रहे हैं. यहां आराम नाम की कोई चीज नहीं दिखती.
Trending Photos
Qatar man moves to India: भारत की मेहनतकश संस्कृति तो दुनियाभर में मशहूर है. दुनिया भारत की फैन है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. भारत ने 17 साल के युवक को इतना प्रभावित किया कि उसने दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक कतर को छोड़कर भारत में बसने का फैसला किया. मोहम्मद जुएतेम नाम के इस युवक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया कि उसने क्यों आरामदायक जिंदगी छोड़कर भारत जैसे चुनौतीपूर्ण और विविध देश को चुना.
'हसल कल्चर' की जमकर तारीफ'
असल में अपने वीडियो में जुएतेम ने कहा कि हमारे देश में जिंदगी बहुत आरामदायक और एक जैसी होती है लेकिन भारत में सबकुछ अलग है. यहां लोग बिना थके लगातार मेहनत कर रहे हैं. यहां आराम नाम की कोई चीज नहीं दिखती. उसने भारत की 'हसल कल्चर' की जमकर तारीफ की और बताया कि यहां लोग अपने सपनों को लेकर बहुत जुनूनी हैं और दिन के 10-10 घंटे काम करते हैं.
प्रोजेक्ट ‘COSMOS’ पर काम
जुएतेम ने बताया कि वह और उसकी टीम भारत आए हैं ताकि इस ऊर्जा से प्रेरणा ले सकें और अपने प्रोजेक्ट ‘COSMOS’ पर काम कर सकें. जिसमें आगे बढ़ने की काफी संभावना है. उन्होंने कहा कि भारत में लोग सिर्फ अपना जीवन काट नहीं रहे बल्कि कुछ नया बना रहे हैं. नवाचार कर रहे हैं.
वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई
हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उसकी सोच और भारत के प्रति सम्मान की सराहना कर रहे हैं जबकि कुछ ने उसे बाहरी नजरिए से भारत की समस्याओं को 'पैट्रोनाइजिंग' तरीके से दिखाने के लिए ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि तुम यहां पैसा कमाने आए हो. कोई डॉक्यूमेंट्री बनाने नहीं. वहीं दूसरे ने कहा कि सफेद लोगों के बाद अब अरब सेवियर्स भी आ गए क्या. जबकि काफी लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.