UPSC परीक्षा में सफल हुई वायनाड की आदिवासी लड़की, तो राहुल गांधी ने ऐसे दी बधाई
Advertisement

UPSC परीक्षा में सफल हुई वायनाड की आदिवासी लड़की, तो राहुल गांधी ने ऐसे दी बधाई

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं श्रीधन्या एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं और करियर में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड की एक आदिवासी लड़की के सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने पर उसे बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी. केरल के वायनाड जिले की रहने वाली श्रीधन्या ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410वीं रैंक हासिल की है. 

fallback

ये किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा में चयनित होने वाली वायनाड की पहली आदिवासी लड़की हैं. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उनके सपने को सच किया. उन्होंने कहा कि मैं श्रीधन्या एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं और करियर में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.  

 

वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव
अमेठी के मौजूद सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी मैदान में हैं. गुरुवार (04 अप्रैल) को उन्होंने वहां से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया था कि आज मैंने केरल को वायनाड से अपना नामांकन किया, जहां लोगों के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं. गर्मजोशी के साथ स्वागत और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया.

Trending news