बर्लिन: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में ठन गई है. दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कोई दिल्ली में एक दूसरे को निशाना बना रहा तो कोई विदेश जाकर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटा है. इसी क्रम में जर्मनी की यात्रा पर गए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करते हुए सतारूढ़ दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लंबे भाषण होते हैं. नफरत फैलाई जाती है. किसान आत्महत्या करते हैं. युवाओं को रास्ता नहीं सूझ रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जर्मनी में किया खुलासा - पीएम मोदी के गले क्यों लगे थे?


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश को बांटने में लगे हैं. उन्होंने कहा, हमारा काम देश को साथ लाना है, नफरत फैलाना नहीं. हिन्दुस्तान की ताकत हर एक की आवाज सुनने में है. राहुल ने कहा कि हर वह शख्स कांग्रेसी है जो हिन्दुस्तान को जोड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान में हर धर्म की सोच एक जैसी है.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले जर्मनी में अपने भाषण में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का उदाहरण देते हुए कहा था कि विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने से दुनिया में कहीं भी आतंकवादी संगठन पैदा हो सकता है. उनके इस बात पर काफी विवाद पैदा हो गया है. 


इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने ट्वीट की राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें जो BJP भी Retweet किए बिना नहीं रह सकी


आदिवासियों के साथ भेदभाव के आरोप
राहुल का कहना था कि केंद्र सरकार ने विकास की प्रक्रिया से आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बाहर रखा है. यह एक खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है. अगर आप 21वीं सदी में लोगों को कोई विजन नहीं देते तो कोई ओर देगा और विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने का यह असली खतरा है. 


नौकरी ने देने का लगाया आरोप
राहुल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर भी निशाना साधा था. उनका कहना था कि चीन हर 24 घंटे में 50 हजार नौकरी देता है, जबकि भारत में महज 450 नौकरियां ही 24 घंटे में मिल पाती हैं. हैम्बर्ग में गुरुवार को राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि देश में जीएसटी और नोटबंदी की वजह से मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. 


भाजपा ने राहुल को कोसा
राहुल के जोरदार आरोप के जवाब में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी गुरुवार को बेहद तीखा हमला किया. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में देश का प्रतिष्ठा घटाई है. ऐसा करने के लिए राहुल को माफ नहीं किया जा सकता. संबित पात्रा ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा, राहुल गांधी के द्वारा सीरिया में आईएसआईएस को लेकर दिया गया उदाहरण डराने वाला है, वह एक तरह से कह रहे हैं कि अगर मोदी जी भारत को कोई विजन नहीं दिया तो कोई और (आईएसआईएस) विजन देगा. क्या सच में वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं?


(इनपुट एजेंसी से)