Parliament Winter Session: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मोदी सरकार पर हमले के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए रमेश ने कहा था कि एक गंभीर जनस्वास्थ्य मुद्दे (Corona Cases) पर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा था कि 2020 में जब से कोविड महामारी फैली, तब से ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि ऐसे मामले का राजनीतिकरण गलत है लेकिन सरकार 'चुनिंदा ढंग से' भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बना रही है.
 
इस पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बाहर छुट्टी मनाने के लिए आपके नेता यात्रा रोक रहे हैं और आपको अब संसद की याद आ रही है. जोशी ने कहा कि 7 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीत सत्र में राहुल गांधी ने भाग नहीं लिया. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'हमने पूरे शीतसत्र में राहुल गांधी का संसद में इंतजार किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मगर हमेशा की तरह आपके नेता ने यात्रा को छोड़ा ताकि विदेश में छुट्टी मनाई जा सके और आपको अब संसद याद आ रही है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा, 'आप अलग राग गा रहे हैं और आपको संसद में अपनी पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं है. उन्होंने 23 को सत्र छोटा करने की मांग की थी और आप अलग बात कह रहे हैं.'



जयराम रमेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, विपक्षी पार्टियां कुछ समय से मांग कर रही हैं कि सत्र को छोटा किया जाना चाहिए क्योंकि सरकार के पास बहुत ज्यादा बिल पास कराने को नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा वैज्ञानिक आधारित और मेडिकल सबूत के प्रोटोकॉल का पालन करेगी. 


उन्होंने कहा कि यात्रा में भाग ले रहा हर भारतयात्री पूरी तरह टीकाकरण करवा चुका है और  कई ने तो बूस्टर डोज भी लगवा ली है. अबतक भारत जोड़ो यात्रा में कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर स्थिति गंभीर है तो संसद सत्र को स्थगित कर दिया जाना चाहिए, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी जानी चाहिए.


(एजेंसी इनपुट के साथ)