'सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा', केंद्र पर तंज के साथ राहुल गांधी ने रखी ये नई मांग
Advertisement
trendingNow11034017

'सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा', केंद्र पर तंज के साथ राहुल गांधी ने रखी ये नई मांग

अपने ट्वीट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये भी लिखा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी की दो मांग हैं. एक तो कोविड-19 महामारी के दौरान मृतकों के सही आंकड़े बताए जायें. वहीं अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाना चाहिए. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर हमला बोलते हुए सरकार के सामने दो मांगे रखी हैं. केरल (Kerala) के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार को कोरोना महामारी के दौरान हुई कुल मौतों का सही आंकड़ा बताना चाहिए. 

  1. राहुल गांधी ने फिर साधा केंद्र पर निशाना
  2. पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रखी ये मांग
  3. दबाव बनाने की कोशिश में कांग्रेस नेता 

जनता का दुख दूर करने की अपील

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने ये भी लिखा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी की दो मांग हैं. एक तो कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जायें. वहीं अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाना चाहिए. अपनी बात को हैशटैग #4LakhDenaHoga के साथ आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा. 

ये भी पढ़ें- 'हमले के वक्त राहुल गांधी कर रहे थे नाच-गाना' मनीष तिवारी की किताब के जरिए BJP का हमला 

इससे पहले जीएसटी को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था. तब उन्होंने 'जीएसटी में 140% विकास, जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफाश' जैसे कैप्शन से सरकार पर निशाना साधा था. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुजुर्गों को Free में रामलला के दर्शन कराएंगे केजरीवाल, रजिस्ट्रेशन शुरू 

जन-धन खातों को लेकर पूछा था सवाल

गौरतलब है कि राहुल गांधी,  जन-धन खातों (Jan-Dhan Account) में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर आई खबरों पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की थी जिसके मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news