Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर हमला बोलते हुए सरकार के सामने दो मांगे रखी हैं. केरल (Kerala) के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार को कोरोना महामारी के दौरान हुई कुल मौतों का सही आंकड़ा बताना चाहिए.
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने ये भी लिखा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी की दो मांग हैं. एक तो कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जायें. वहीं अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाना चाहिए. अपनी बात को हैशटैग #4LakhDenaHoga के साथ आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा.
कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए, #4LakhDenaHoga pic.twitter.com/aEPO7XVxyJ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2021
ये भी पढ़ें- 'हमले के वक्त राहुल गांधी कर रहे थे नाच-गाना' मनीष तिवारी की किताब के जरिए BJP का हमला
इससे पहले जीएसटी को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था. तब उन्होंने 'जीएसटी में 140% विकास, जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफाश' जैसे कैप्शन से सरकार पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुजुर्गों को Free में रामलला के दर्शन कराएंगे केजरीवाल, रजिस्ट्रेशन शुरू
गौरतलब है कि राहुल गांधी, जन-धन खातों (Jan-Dhan Account) में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर आई खबरों पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की थी जिसके मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली.