Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री... भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11538799

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री... भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कई मील की यात्रा पूरी कर चुकी है. देश के कई राज्यों से होते हुए कांग्रेस की यात्रा कन्याकुमारी की ओर बढ़ रही है. इस यात्रा से तमाम लोग जुड़ रहे हैं और आए दिन राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री... भारत जोड़ो यात्रा को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कई मील की यात्रा पूरी कर चुकी है. देश के कई राज्यों से होते हुए कांग्रेस की यात्रा कन्याकुमारी की ओर बढ़ रही है. इस यात्रा से तमाम लोग जुड़ रहे हैं और आए दिन राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है. राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों से अलग वह (गांधी) अपना नेतृत्व कौशल दिखाएंगे और एक बड़ी चुनौती (वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के लिए) बनेंगे. वह एक करिश्मा करेंगे.’’

शुक्रवार को बरसात के बावजूद हटली मोढ़ से चंदावल के बीच 13 किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पैदल चलने वाले राउत ने कहा कि कांग्रेस के बारे में भाजपा गलत धारणा फैला रही है, लेकिन यह यात्रा राहुल के बारे में उनकी सभी मिथकों को तोड़ देगी. क्या राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं, इस सवाल के जवाब में राउत ने कहा क्यों नहीं.

राउत ने कहा कि गांधी ने खुद ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन ‘‘जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.’’

राउत ने कहा, ‘‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर हर कोई नहीं चल सकता. इसके लिए बहुत अधिक समर्पण और देश के लिए प्यार की जरूरत पड़ती है. उन्होंने अपने देश के लिए अपनी चिंताओं को जाहिर किया है और मैं इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं देखता.’’

कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे के विचार को खारिज करते हुए राउत ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में बहुत दम है और देशभर के हर कोने और नुक्कड़ पर इसकी मौजूदगी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news