Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने आरएसएस पर अटैक करते हुए कहा कि 'देश के सभी शिक्षण संस्थानों में RSS के लोग बैठे हैं। सभी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर RSS के हैं। RSS पूरे देश के एजुकेशन सिस्टम को खत्म कर रहा है। अगर सब उनके हाथ में गया तो देश बर्बाद हो जाएगा.
Trending Photos
Rahul Gandhi on RSS: नई दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई शिक्षा नीति के खिलाफ जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्रों के बीच पहुंचे. जहां पर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि 'देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चुप है. राहुल गांधी ने कहा कि हम छात्र हितों से समझौता नहीं करेंगे.
सबसे पहले सुने राहुल गांधी ने क्या कहा?
LIVE: Parliament March | Jantar Mantar, New Delhi https://t.co/Vakp6aBXpx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2025
सभी यूनिवर्सिटी में आरआरएस के वाइस चांसलर
नई शिक्षा नीति के खिलाफ जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन छात्र संगठन के प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने नई शिक्षा नीति को वापस लेने सहित कई चीजों की मांग की है. प्रदर्शन में एनएसयूआई, एआईएसए, एसएफआई और समाजवादी छात्रसभा समेत लेफ्ट छात्र संगठन भी शामिल हुए. वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी में आरआरएस के वाइस चांसलर हैं.
देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "एक संगठन भारत के भविष्य और शिक्षा प्रणाली को खत्म करने में लगा है और उस संगठन का नाम RSS है. हमारी शिक्षा प्रणाली अगर उनके हाथों में चली गई तो इस देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा... यह आपकी जिम्मेदारी है कि देश के छात्रों को बताया जाए कि आज भारत के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS से मनोनीत है... यह देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है. देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है..." दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.
#WATCH | Delhi Police detains NSUI workers protesting against NEP 2020, UGC draft rules, and paper leaks at Jantar Mantar. pic.twitter.com/QyAOgOPMMj
— ANI (@ANI) March 24, 2025
आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP), नियुक्तियों पर UGC के प्रस्तावित दिशा-निर्देशों को वापस लेने और छात्र संघों की बहाल करने की की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF), समाजवादी छात्र सभा और छात्र राष्ट्रीय जनता दल (CRJD) शामिल है.