Farmers Protest: राहुल गांधी ने जारी की 'खेती का खून' बुकलेट, कहा- 'मैं PM Modi और BJP से नहीं डरता'
Advertisement

Farmers Protest: राहुल गांधी ने जारी की 'खेती का खून' बुकलेट, कहा- 'मैं PM Modi और BJP से नहीं डरता'

पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस देश को केवल तीन-चार लोग ही चला रहे हैं. लेकिन कोई भी किसानों को बेवकूफ नहीं बना सकता है. केंद्र सरकार को हर हाल में ये कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. मैं किसानों के हर सवाल के जवाब देने को तैयार हूं लेकिन मैं बीजेपी के सवालों के जवाब नहीं दूंगा.' 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: 3 नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर करीब 2 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'खेती का खून' नाम से एक बुकलेट जारी की है. इसमें उन्‍होंने विस्‍तार से बताया है कि ये कानून किसानों के लिए कितने नुकसानदेय हैं. इस मौके पर उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) या बीजेपी (BJP) से नहीं डरता हूं. 

मैं हमेशा किसानों के साथ 
कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'ये तीनों कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे. किसान ये सच्‍चाई जानते हैं. मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा हूं और उनके साथ अन्‍याय नहीं होने दूंगा. मैं पीएम मोदी और बीजेपी से नहीं डरता हूं.' 

ये भी देखें: राहुल गांधी की बुकलेट पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है'

 

केवल 3-4 लोग चला रहे देश 
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस देश को केवल तीन-चार लोग ही चला रहे हैं. लेकिन कोई भी किसानों को बेवकूफ नहीं बना सकता है. केंद्र सरकार को हर हाल में ये कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. मैं किसानों के हर सवाल के जवाब देने को तैयार हूं लेकिन मैं बीजेपी के सवालों के जवाब नहीं दूंगा.' 

ये भी देखें: Mamata Banerjee: क्या नंदीग्राम से चुनाव लड़ना TMC के लिए Game Changer साबित होगा?

वहीं बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा पर पलटवार करते हुए उन्‍होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को लेकर सवाल पूछने वाले जे.पी.नड्डा कौन होते हैं. ये सवाल तो पीएम मोदी से पूछना चाहिए.

बता दें कि सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्तायें हो चुकी हैं लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. 

LIVE TV

Trending news