राहुल गांधी को मिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल का साथ, कही ये बात
Advertisement

राहुल गांधी को मिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल का साथ, कही ये बात

नदीम जावेद ने इस बात को दोहराया कि कांग्रेस का यही नज़रिया है, गांधी नेहरू और आज़ाद का भी यही नज़रिया राहुल गांधी ने यही बात कही. जान बूझकर विवाद पैदा किया गया. राहुल गांधी की बात में कोई ग़लत बात नहीं थी. 

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी उनसे माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं.

शोएब रजा, नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने कहा है कि कांग्रेस को मसलमानों की पार्टी बताये जाने में कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस मुसलमानों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी. मुसलमानों के एक डेलिगेशन से मुलाक़ात में कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, देश के एक बड़े उर्दू अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था. इस ख़बर के बाद कांग्रेस के कई नेता इसे गलत बता रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के राष्ट्रीय अध्य्क्ष नदीम जावेद ने इस ख़बर को सही बताया है. 

AICC माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन नदीम जावेद ने उर्दू अखबार से बात करते हुए कहा कि 'मुसलमानों के ताल्लुक़ से राहुल गांधी ने कुछ ग़लत नहीं कहा'. नदीम जावेद ने कहा राहुल गांधी ने मुसलमानों के ताल्लुक़ से ना कोई ग़लत बात कही है और ना ही उर्दू अखबार इंक़लाब ने कोई ग़लत बात लिखी. 

ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम की पार्टी’ वाली अपनी टिप्पणी पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी : बीजेपी

अखबार लिखता है कि नदीम जावेद तस्लीम करते हैं हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, क्योंकि वो कमज़ोर हैं, तो इसमें ग़लत क्या है? क्या हम सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भूल गए कि जिसमें कहा गया है कि मुसलमानों की हालत दलितों से बदतर है? हमें दलितों और मुसलमानों के मसाइल उठाने होंगे. 

नदीम जावेद ने इस बात को दोहराया कि कांग्रेस का यही नज़रिया है, गांधी नेहरू और आज़ाद का भी यही नज़रिया राहुल गांधी ने यही बात कही. जान बूझकर विवाद पैदा किया गया. राहुल गांधी की बात में कोई ग़लत बात नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: मायावती के साथ गठबंधन पर कांग्रेस में फंसा पेंच, राहुल गांधी ने मांगा जमीनी ब्‍यौरा

उन्होंने इस बात की भी जानकारी कि बहुत जल्द मुसलमानों का राष्ट्रीय कन्वेंशन होगा जिसमें राहुल गांधी शरीक होंगे. कन्वेंशन से पहले राहुल माइनॉरिटीज़ के साथ मीटिंग करेंगे इसमें तय होगा कि कांग्रेस ने 60 सालों में मुसलमानों के लिए क्या किया. मुसलमानों और कमज़ोरों की हक़ की लड़ाई के लिए राहुल गांधी प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले राहुल ग़ांधी के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर खूब सियासी हंगामा हुआ था और पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा था कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है?

Trending news