Trending Photos
नई दिल्ली: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद और पूर्व यूपीए अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर (India-China Border Dispute) केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार (GOI) शांत बैठी है, वह चीन (China) की आक्रामकता का जवाब नहीं दे रही है.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम भारत-चीन बॉर्डर (India-China Border) पर डेपसांग को गंवा चुके हैं. केंद्र सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही है. ऐसा ही चलता रहा तो चीन दौलत बेग ओल्डी (DBO) को भी छीन लेगा.
ये भी पढ़ें- गांधी-नेहरू परिवार का विरोध इन नेताओं पर पड़ा भारी, जानिए कब-कब बंटी कांग्रेस
डेपसांग गंवा चुका है भारत: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'चीन ने भारत को धमकाने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर आर्मी जुटाई. ये भारत सरकार के लिए झटका है. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए, डेपसांग में हमारी जमीन चली गई है और डीबीओ खतरे में है. भविष्य में भारत सरकार को इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे.'
China mobilized its conventional & cyber forces to threaten India. GOI buckled.
Mark my words, our land in Depsang is gone and DBO is vulnerable.
GOI’s cowardice will lead to tragic consequences in the future. pic.twitter.com/zkLIEg850I
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2021
जान लें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक न्यूज आर्टिकल भी शेयर किया. जिसमें दावा किया गया है कि सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि चीन की सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास डेपसांग में निर्माण किया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी और बेटियों के चरित्र पर था शक, हथौड़ा लेकर टूट पड़ा उनपर; दे दी दर्दनाक मौत
न्यूज आर्टिकल में ये दावा किया गया कि लद्दाख में इंडिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी (DBO) से 24 किलोमीटर दूर चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पोस्ट है. चीन का पश्चिमी हाइवे जी219 भी डेपसांग के मैदान के पास है. श्योक नदी के उत्तर में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित डेपसांग रणनीतिक रूप से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
LIVE TV